लखीसराय, अप्रैल 3 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा थाना परिसर में रामनवमी व चैती नवरात्रा को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने की। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने जनप्रतिनिधियों से रामनवमी व चैती नवरात्रा सहित सभी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार त्योहार में कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिसमें किसी भी प्रकार से डीजे नहीं बजाया जाएगा। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखा जाएगा। समाज के बीच विवाद उत्पन्न करने वाले मैसेज भेजने वाले पर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, श्रीकिशुन पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुबोध क...