रांची, अप्रैल 12 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के निकट राय बस्ती के बजरंग दल मंडली ने रामनवमी मेला समिति के अध्यक्ष विजय पाहन एवं राय पंचायत की मुखिया शीला देवी को स्मृति चिन्ह के रूप में चैंपियन ट्रॉफी और एक तलवार सौंपकर सम्मानित किया गया। यह चैंपियन ट्रॉफी कप और तलवार छह अप्रैल को रामनवमी पूजा के अवसर पर शिव मंदिर राय बाजार में बेहतर लाठी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने और बेहतर शोभायात्रा निकालने के लिए दिया गया। राय बस्ती के बजरंग दल मंडली के सभी युवाओं ने राय पंचायत के मुखिया शीला देवी एवं विजय पहान के आवास में जाकर चैंपियन ट्रॉफी कप सौंपा। राय बस्ती के बजरंग दल मंडली के युवाओ के द्वारा कहा गया है कि इस वर्ष रामनवमी मेला में आयोजन समिति की ओर से काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी एवं आयोजन समिति की ओर से हम सभी लोगों को काफी सहयोग मिल...