रामगढ़, अप्रैल 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामनवमी के अवसर पर कोयलांचल भुरकुंडा के ऐतिहासिक अखाड़े में 16 जुलूसों का आगमन हुआ था। इसमें सर्वक्षेष्ठ झांकी के लिए नवयुवक संघ शिवनगर चिकोर को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं महावीर मंडल लादी को द्वितीय और अंबेदकर क्लब लादी की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं सबसे बड़े महावीरी ध्वज के लिए प्रथम पुरस्कार सनातन सेवा संगठन पटेलनगर, द्वितीय शिवनगर चिकोर और तृतीय पुरस्कार संकटमोचन मंदिर भुरकुंडा को मिला। कला प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार महावीर मंडल लादी, द्वितीय कुरसे व शिवनगर चिकोर को संयुक्त रूप से दिया गया। वहीं तृतीय पुरस्कार सनातन सेवा संगठन पटेलनगर को मिला। अखाड़े में भदानीनगर के चिकोर, लादी, कुरसे, देवरिया, मतकमा, लपंगा बस्ती, महुआ टोला के अलावा भुरकुंडा संकटमोचन मंदिर, पगला आश्रम, हनुमानगढ़ी...