गिरडीह, अप्रैल 7 -- गिरिडीह। रामनवमी के मौके पर शहर में विभिन्न समितियों की ओर से झांकी निकाली गई। झांकी देखने बड़ा चौक पर रामभक्तों की भीड़ उमड़ी। हुट्टी बाजार, बड़ा चौक, गांधी चौक, तिरंगा चौक पर रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इन सबके बीच शहर के नवयुवक संघ बाभनटोली की झांकी में प्रदर्शित साढ़े 8 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा चर्चा के केंद्र में रही। भक्तजन जयश्री राम का उद्घोष कर फूल बरसाते हुए कमोबेश चौक चौराहों पर उक्त प्रतिमा का स्वागत कर रहे थे और पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे। वहीं हनुमानगढ़ मंदिर बरवाडीह की ओर से नरसिंह अवतार की झांकी निकाली गई। अन्य समितियों ने भी एक से बढ़कर एक झांकी निकाली। एकता मंच ने रामभक्तों की बुझाई प्यास : गिरिडीह एकता मंच ने रविवार रामनवमी पर रामभक्तों की प्यास बुझाई। मौलाना आजाद चौक पर शरबत-पानी का स्टॉल लगाक...