बांका, मार्च 19 -- बांका, एक संवाददाता। मंगलवार को श्री रामनवमी महोत्सव और श्रीराम कथा के सफल आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक डोकानिया मार्केट स्थित काली मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।बैठक में आगामी 6 अप्रैल को भयहरणस्थान मिलिट्री ग्राउंड से निकलने वाले भव्य शोभायात्रा के सफल संचालन को लेकर निर्धारित रूट चार्ट के मार्ग में ध्वजारोहण और पताका लगाने की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे धर्मरक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शहर के सभी प्रवेश मार्गों और प्रमुख चौक चौराहों पर तोरण द्वार लगवाया जा रहा है।इसके साथ ही पुर्व से किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। इस दौरान शेष बचे कार्यों को द्रुत गति से पुरा करने का निर्देश देते हुए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया।बैठक में मंटू सिंह,रंजीत यादव,...