रामगढ़, मार्च 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री बजरंग क्लब सतकौडी नगर रामगढ़ ने आगामी रामनवमी पूजा को लेकर मंगलवार को थाना चौक रामगढ़ स्थित गणक मैरिज हॉल में बैठक का आयोजन किया। बैठक में क्लब के पदाधिकारियों और सनातनी रामभक्त उपस्थित हुए। बैठक का शुभारंभ जय श्री राम के उद्घोष से किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने आगामी रामनवमी पूजा को भव्य और दिव्य तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया। तत्पश्चात श्री बजरंग क्लब की पुरानी समिति को भंग करके सत्र 2025-26 के लिए नई समिति का विस्तार किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्व सम्मति से श्री बजरंग क्लब का अध्यक्ष सतीश कुमार को मनोनीत किया। श्री बजरंग क्लब रामनवमी पूजा में स्थाई झांकी का निमार्ण करेगा। स्थाई झांकी का निर्माण थाना चौक रामगढ़ के सतकौडी कॉम्प्लेक्स समीप बनाया जायेगा। आस पास के क्ष...