पलामू, अप्रैल 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल मेदिनीनगर के नेतृत्व में रामनवमी पूजा के षष्ठी के मौके पर जुलूस जुलूस निकाला गया। जुलूस कोयल नदी किनारे शिवाला घाट से प्रारंभ हो कर जोरावर राम मोड़, लाल कोठा , मुस्लिम नगर , कन्नी राम चौक ,सतार सेठ चौक ,विष्णु मंदिर पहुंच कर आरती की गयी एवं पुनः गोल अपने स्थान पर जा कर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल लोग जय बोलो जय श्री राम आदि का नारा लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल लोग विभिन्न मोड़ पर गोल जमाकर खिलाड़ियो ने लाठी डंडा, तलवार आदि से कल का प्रदर्शन कर रहे थे।जुलूस में श्री महावीर नवयुवक दल (जेनरल ) के आलावा समाज कल्याण समिति,हिन्दू सेना संघ, के लोग उपस्थित थे। विभिन्न संघ के लोगों ने अपने-अपने स्थान से झंडा उठाकर जोरावर राम चौक पर आकर जनरल से मिलाप किया जिसके बाद जेनरल के ने...