संभल, अप्रैल 7 -- श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में सैनी समाज द्वारा धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई और धार का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में मां दुर्गा की झांकी सभी का मन मोह रही थी। कलश यात्रा शुभारंभ घटिया गेट से किया गया। कलश यात्रा यहां से सम्भल गेट, ब्रह्म बाजार, गंगा देवी मंदिर, बिसौली गेट, गोलlगंज देवी मंदिर से फव्वारा चौक, सम्भल गेट, आवास विकास, बहेड़ा बाला ताल होती हुई गांव भवानीपुर के चामुंडा देवी मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में मां दुर्गा की झांकी सभी का मन मोह रही थी और महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थी l मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कलश यात्रा कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट संजय सैनी पूर्व सभासद रहे। जबकि दुर्गा प्रसाद सैनी,जयपाल सैनी, श्याम स...