महाराजगंज, अप्रैल 6 -- महराजगंज, निज संवाददाता। रामनवमी पर्व पर जिलेभर के मंदिरों, खासकर प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर लेहड़ा और रामनवमी जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस विभाग को पूरी तरह अलर्ट मोड पर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाई जाए। एसपी ने बताया कि मन्दिर परिसरों, जुलूस मार्गों और मेले स्थलों की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। दुर्गा मंदिर लेहड़ा समेत सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। वहीं, चेन स्नेचिंग, पाकेटमारी और छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सादी वर्दी में महिला और पुरुष आरक्षियों की तैनाती की जा रही है। मन्दिर परिसर में एक अस्थायी पुलिस ...