सीतामढ़ी, अप्रैल 6 -- सीतामढ़ी। जिले में शांति व विधिव्यवस्था के बीच रामनवमी व चैती नवरात्र संपन्न कराने को लेकर विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर में डीएम- एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला। फ्लैग मार्च सर्किट हाउस, राजोपट्टी, कारगिल चौक, मेहसौल चौक, महंतसाह चौक, जानकी स्थान, गोशाला चौक, मुरलिया चक, मधुबन, बड़ी बाजार, शंकर चौक, शांति नगर, नाहर चौक, आजात चौक, बसवरिया, मोहनपुर, बरियारपुर, टंडसपुर, बथनाहा बाजार, कांटा चौक हुसैना, अमघट्टा होते हुए डुमरा पहुंचा। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी ने लोगों से शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की। वहीं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व विधि व्यवस्था में सहयोग करने को कहा। फ्लैग मार्च में एसडीओ सदर, एसडीपीओ सदर 1 रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर 2 आशीष आनंद, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, डीएसपी साइबर, ...