नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- रामनवमी पर अयोध्या राम मंदिर में आज भव्य उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रामनगरी सजधज कर तैयार है। राम मंदिर में श्रीराम के प्राकट्य का महापर्व मनाया जाएगा। परम पिता के अवतरण के साक्षी बनने और उनकी झलक पाने को आतुर श्रद्धालुओं का अयोध्या में आगमन होने लगा है। उधर, राम मंदिर से लेकर वैष्णव परम्परा के सभी मंदिरों में प्राकट्योत्सव का उल्लास अपने चरम पर पहुंच गया है। राम नवमी के पर्व पर मध्याह्न ठीक 12 बजे घंटा-घड़ियाल व नगाड़े की थापों के मध्य रामलला का प्राकट्य होगा। इस अलौकिक क्षण में भगवान के प्राकट्य की आरती होगी। राम मंदिर में महाआरती के साथ-साथ सूर्य किरणों से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। यह अभिषेक जिसे सूर्य तिलक नाम दिया गया है, मध्याह्न 12 बजे से 12.04 तक के लिए होगा। इसका ट्रायल शनिवार को मध्याह्न 12 बजे...