धनबाद, अप्रैल 7 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी में रामनवमी पर जगह-जगह प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना हुई। चित्र गुप्त मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना हुई। पिंटू सिन्हा और उनकी पत्नी यजमान बने थे। विधि विधान से पूजा संपन्न होने के बाद कन्या पूजन हुआ। विधायक चंद्रदेव महतो नें श्रद्धाभाव से कन्या पूजन किया और उन्हें भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भोजन के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया। एसीसी संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रद्धाभाव से रामनवमी की पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ध्वजा पूजन के बाद सैकडों ध्वज मंदिर परिसर में स्थापित किए गए। हवन और आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। डोमगढ़ शिव मंदिर अखाड़ा से गाजे-बाजे के साथ रामनवमी जुलूस निकाला। मंदिर परिसर से जुलूस निकालकर पूरे डोमगढ़ का भ्रमण करते ह...