कन्नौज, अप्रैल 7 -- कन्नौज। जिले में श्रीरामनवमी का पर्व हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। मंदिर और घरों में लोगों पूजा अर्चना कर आराध्य भगवान श्रीराम की स्तुति की। शहर समेत जिले में तमाम जगहों पर श्री राम नवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। मंदिरों में रामचरित मानस के पाठ भी हुए। उधर नवमी तिथि पर भी माता के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। तमाम भक्तों ने नवमी के दिन कन्याओं को जिमाकर अपने व्रत खोलें। नवमी पर भंडारों का भी आयोजन किया गया चैत्र शुक्ल पक्ष रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिरों का भविष्य श्रृंगार किया गया शहर के बड़ा बाजार स्थित राम जानकी मंदिर , कचहरी टोला स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर मकराना नगर भद्रकाली जिला राम जानकी मंदिर सहित जिले के सभी राम मंदिरों का अद्भुत श्रंगार किया गया। रविवार की सुबह से ही मंदिरो...