लातेहार, अप्रैल 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। रामनवमी पूजा के अवसर पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाला गया। इस शोभा यात्रा की अध्यक्षता बालूमाथ रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार ने किया। शोभायात्रा महावीर मंदिर परिसर से चलकर जयश्रीराम के नारे से गूंजता हुआ मुख्यालय चौक थाना परिसर महावीर मंदिर बाजार टांड़ होते हुए चेताग तक पहुंची। उधर राम भक्तों के लिए समाजसेवियो द्वारा कई जगह पर स्टाल लगाकर शरबत और चना का वितरण किया गया। इस मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विनोद रवानी अंचलाधिकारी विजय कुमार,पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुवा,प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,पुलिस सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार,मनान कुरैशी,हाजी मोतिउर रहमान मो० शब्बीर कांग्रेस नेता मो जुबैर,आमिर हयात,फिरोज कुरैशी, जुबैर, कुरैशी ,साहिद अंसारी,लव सिंह ,शैल...