फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, अप्रैल 6 -- स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में रामनवमी पर रविवार को 10 में अधिक स्थानों में झांकियां निकलेगी। इस दौरान ट्रैफिक प्रभावित होगा। इसको लेकर पुलिस शोभायात्रा के दौरान उस मार्ग पर रूट डायवर्जन करेगी ताकि ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि दोपहर बाद वह यातायात की स्थिति की अपडेट जानकारी लेकर घर से बाहर निकलें। परेशानी होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0129-2267201 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई : पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया है कि रामनवमी पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई है। करीब तीन हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। शनिवार को इस बाबत पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार...