गुमला, अप्रैल 8 -- पालकोट, प्रतिनिधि। रामनवमी पर्व को लेकर पूरा पालकोट प्रखंड मुख्यालय भगवा रंग में रंगा दिखा। पुरुषों की तुलना में महिलाओ में रामनवमी पर्व को लेकर गजब का उत्साह रहा। केंद्रीय महावीर मंडल के अलावे सुभाष नगर महावीर युवा शक्ति संघ कंसारी मुहल्ला पूजा समिति हरिजन पूजा समिति व राम सेना सहित सभी अखाड़ो में महिला शक्ति के नेतृत्व का दम दिखा। अपराह्न 2 बजे स्थानीय राजा मैदान से निकला जुलूस रात 10 बजे अपने अपने अखाड़ो में पहुँच कर समाप्त हुआ।इस दौरान पारंपरिक खेल करतबों के अलावा महावीर युवा शक्ति संघ के द्वारा मंगाए गए छव नृत्य व सुभाष नगर द्वारा आयोजित बिभिन्न तरह की झांकी व आठ फिट ऊंचा हनुमान लोगो के बीच प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा।रामनवमी के लिए दूसरे राज्य से आये कलाकारो ने सभी अखाड़ो में करतब दिखाने के साथ ही राजा मैदान स्थित मु...