गुमला, अप्रैल 7 -- गुमला, संवाददाता। जिले से करीब 21 किमी दूर स्थित आंजन धाम में रामनवमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पवन पुत्र हनुमान की जन्मस्थली माने जाने वाले इस पवित्र स्थल पर श्रद्धालुओं ने गहरी आस्था और विश्वास के साथ पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।आंजन पहाड़ी पर स्थित मंदिर में भगवान हनुमान बाल्य स्वरूप में माता अंजनी की गोद में विराजमान हैं। यह मंदिर न केवल गुमला जिले, बल्कि पूरे झारखंड और आसपास के राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। रामनवमी के पावन बेला मे गुमला, लोहरदगा, रांची, सिमडेगा सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में भक्तजन आंजन धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पवन पुत्र हनुमान आदिवासी समुदाय के भी प्रमुख आराध्य हैं। रामनवमी के मौके पर आदिवासी श्रद...