साहिबगंज, अप्रैल 6 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो महावीर मंदिर में सार्वजनिक रूप से पूजा-अर्चना कर पंडित सुबोध पाण्डेय ने महावीरी ध्वजारोहण कराया। प्रखंड के बोरियो बाजार, छोटा वनगांवा, कुसमी, बियासी, बांझी बाजार, मोतीपहाड़ी समेत अन्य गांवों में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी। रामनवमी पर अखाड़ा जुलूस भी निकाला गया। बोरियो पुलिस रामनवमी को लेकर चौकस रही। थाना प्रभारी पंकज बर्मा सशस्त्र पुलिस बल के साथ तैनात दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...