कानपुर, अप्रैल 6 -- कानपुर। जिलाधिकारी ने रामनवमी के अवसर पर नौ महिलाओं को वरासत के शस्त्र लाइसेंस सौंपे। लाइसेंस पाकर महिलाएं भावुक हो उठीं। उनका कहना था कि ये उनके पति और अपनों की यादें हैं। डीएम ने सभी महिलाओं को बधाई दी। साथ ही, सभी से अपील करते हुए कहा कि इसका अनावश्यक प्रयोग न करें। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में डीएम ने बताया कि बूली तिवारी ने पति स्व. आजाद कुमार तिवारी की रिवाल्वर को वरासत में लेने के लिए 8 साल पहले आवेदन किया था। लेकिन, शस्त्र लाइसेंस न बनने की वजह से आवेदन पेंडिंग था। आठ साल बाद पूरा हुआ। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, नारी सुरक्षा की नीति के तहत रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रामनवमी के अवसर पर देवी स्वरूप नौ महिलाओं को वरासत के शस्त्र लाइसेंस दिए गए। इनमें आठ महिलाओं के पति की मृत्यु के बाद और एक महिला को...