गढ़वा, अप्रैल 7 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के चांदनी देवी धाम मंदिर से रामनवमी के अवसर पर रविवार को शाम पांच बजे रामनवमी कमिटी और श्री राम सेना के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में प्रखंड के श्री राम सेना के प्रमुख पुरषोत्तम कुमार, बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा चांदनी देवी धाम मंदिर से चल कर खरौंधी बाजार होते हुए नावाडीह मोड़ से पुनः खरौंधी देवी धाम मंदिर पहुंच कर शोभा यात्रा की समाप्ति की गई। शोभा यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण,भारत, शत्रुघ्न और हनुमान की झांकी रथ पर निकाली गई। रथ पूरी तरह सजाया गया था। शोभायात्रा में भगवान राम के जयकारे से माहौल गूंजता रहा। शोभा यात्रा में लोगों के बीच प्रसा...