गंगापार, सितम्बर 30 -- गिरगोंठा / कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को नवरात्र रामनवमी की शाम कोरांव टाउन में भव्य झांकी प्रदर्शन के आयोजकों में डीजे बजाने को लेकर स्थानीय प्रशासन के रवैये से काफी आक्रोश है। आयोजकों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन विपक्षियों के इशारे पर काम कर रहा और वर्षों से चली आ रही परम्परा पर खलल डाल रहा है। मंगलवार को कोरांव टाउन के लगभग एक दर्जन झांकी आयोजकों ने नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी से शिकायत की कि स्थानीय पुलिस प्रशासन प्रदेश सरकार को बदनाम करने की नीयत से विपक्षियों के इशारे पर उनके झांकी प्रदर्शन के कार्यक्रम में तेज बजने वाले डीजे पर लगाम लगाने के लिए नोटिस और चालान की धमकी दे रहा है। इसके पहले दो डीजे संचालकों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई कर चुका है। झांकी आयोजकों का कहना है कि यदि यही पाबंदी शुरू में ही लगा दी...