चम्पावत, अप्रैल 6 -- चंपावत/पूर्णागिरि धाम। राम नवमी को मां पूर्णागिरि धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा। भारी भीड़ के चलते देवी के मुख्य मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त है। मंदिर समिति के स्वयंसेवक भी व्यवस्था बनाने में हाथ बंटा रहे हैं। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि अब तक 30 हजार से अधिक श्रद्धालु देवी दर्शन कर चुके हैं। राम नवमी को आज रविवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आवाजाही शुरू हो गई। श्रद्धालुओं की हिफाजत, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और तीर्थ यात्रियों को जाम से बचाने के लिए कई जगहों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है। मुख्य मंदिर के पास श्रद्धालुओं की भारी संख्या से पूर्णागिरि देवी दर्शन में...