सहरसा, अप्रैल 7 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। रामनवमी पर्व को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। रविवार को पूजा अर्चना के लिये भगवती स्थान पंचगछिया के प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। आचार्य पंडित ओंकार झा के नेतृत्व में ग्यारह पंडितों द्वारा हवण कार्यक्रम किया गया। रामठाकुर धरोहर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस मौके पर प्रवचन, रामलीला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भगवती स्थान पंचगछिया के प्रांगण में इस मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामठाकुर धरोहर समिति के सदस्य सहित ग्रामीण जुटे हुये थे। जय श्री राम एवं जय माता दी के नारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ था। रंग बिरंगी रौशनी से मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...