गिरडीह, अप्रैल 14 -- बिरनी। गिरिडीह जाने के दौरान रविवार को बिरनी में रुके पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से विहिप कार्यकर्ताओं ने मिलकर दलांगी में सार्वजनिक रास्ते से रामनवमी झंडा नहीं पास होने का मामला उठाया और उसे अविलम्ब समाधान कराने का आग्रह किया। जिस पर दास ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। यदि दलांगी के लोग सरकारी रास्ते से झंडा पास कराने की बात कर रहे हैं तो इसमें क्या गलत है। सरकारी सड़क पर सभी का अधिकार है। सरकारी सड़क किसी एक व्यक्ति का नहीं है। हिन्दू समाज अपना महावीरी झंडा सरकारी रास्ते से क्यों नहीं ले जा सकता है। कहा कि प्रशासन अविलम्ब मामले पर सुनवाई करे और महावीरी झंडा को सार्वजनिक रास्ते से पास कराने पर सहमति बनाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मुझे बिरनी दोबारा आना पड़ेगा तो मैं तैयार हूं। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव ...