किशनगंज, अप्रैल 5 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकसी बरत रहा है। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन डीएम कार्यालय में शुक्रवार को किया गया। बैठक में डीएम विशाल राज, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान व वीसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि शोभायात्रा व जुलूस में कतिपय असामाजिक तत्वों के द्वारा धार्मिक उन्माद वाले नारे लगाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इससे विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इन्हीं सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए डीएम-एसपी द्वारा विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए संबंधित अधिकारियों के स...