मधुबनी, अप्रैल 5 -- झंझारपुर। अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में निकलने वाले रामनवमी जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। सभी थानाध्यक्ष इस बात को विशेष रूप से ध्यान देंगे। उक्त बातें एसडीपीओ पवन कुमार शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष के साथ क्राइम मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मधेपुर में सात, झंझारपुर और रुद्रपुर थाना में एक-एक जगह रामनवमी की जुलूस निकालने की सूचना है। जुलूस तय रूट से ही निकलेगी। पुलिस बल पर्याप्त संख्या में होगी और सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर जगह फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। क्राइम मीटिंग के दौरान थाना बार कांड की समीक्षा की गई और अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी क्...