मुजफ्फरपुर, अप्रैल 4 -- रामनवमी जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर बैठक हुई। इसमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। निर्धारित स्थल पर पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मॉनीटरिंग करने को कहा। ड्रोन, वीडियोग्राफी और नियंत्रण कक्ष से जुलूस की मॉनीटरिंग की जाएगी। ड्यूटी से गायब रहनेवाले पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, एसडीओ और एसडीपीओ को थानावार शांति समिति की बैठक सुनिश्चित कराने व गाइडलाइन से अवगत कराने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक सद्भाव भंग करनेव...