बिहारशरीफ, अप्रैल 3 -- रामनवमी जुलूस : प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्कता बरतने का आदेश संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तैनात रहेंगे जवान जुलूस पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, एम्बुलेंस व दमकल दल भी रहेंगे फोटो 3मनोज02 - कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी । शेखपुरा, निज संवाददाता। रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम कहा कि रामनवमी के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को छह एवं सात अप्रैल को समय से प्रतिनियुक्त स्थलों पर पहुंच जाने का आदेश दिया। एसडीओ, सभी बीडीओ, सीओ एवं नगर कार्यपालक ...