जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- शहर में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले को 13 सुपर जोन में बांटा गया है। इनमें नौ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनके साथ 9 सुपर जोनल पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं। इसके अलावा 35 जोन बनाए गए हैं और इनमें 35 जोनल मजिस्ट्रेट और इतने ही पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिले भर के संवेदनशील क्षेत्र में कुल 135 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। कुल 251 मजिस्ट्रेट, जबकि 1416 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 57 सशस्त्र हवलदार, 228 सशस्त्र और 1188 लाठी वाले जवान शामिल हैं। उपायुक्त अनन्य मित्तल और सीनियर एसपी किशोर कौशल ने इनकी तैनाती से संबंधित संयुक्त आदेश जारी किया है। शहर के सभी प्रवेश द्वार पर भी आवश्यक सतर्कता बरतने का आदेश है, ताकि कोई बाहर से आकर भीड़ क...