घाटशिला, अप्रैल 6 -- पोटका। रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण मनाने के लिए शनिवार को हल्दीपोखर में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। सीओ निकिता बाला व थाना प्रभारी धनंजय पासवान के अगुवाई में फ्लैग मार्च हल्दीपोखर टीओपी से शुरू होकर चावल बाजार, दुर्गा मंदिर, कीर्तन पाड़ा, रंकिणी मंदिर, मुस्लिम बस्ती, आजाद बस्ती तक पहुंचा एवं वापसी में कोवाली रोड, ओडिशा रोड तक जाकर खत्म हुआ। सीओ व थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से लोगों से रामनवमी पर्व सद्भावना से मनाने की अपील की। फोटो कैप्शन 5 पोटका 2 फ्लैग मार्च करती सीओ, थाना प्रभारी व पुलिस बल।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...