सिमडेगा, अप्रैल 5 -- कोलेबिरा/ कुरडेग, प्रतिनिधि। रामनवमी को लेकर शनिवार को प्रखंडो में फ्लेग मार्च निकाला गया। कुरडेग प्रखंड में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में फ्लेग मार्च निकली। फ्लेग मार्च के माध्यम से विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए पुलिस अधिकारियों ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपुर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की। मौके पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। इधर कोलेबिरा में भी थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लेग मार्च निकाल कर लोगों से अफवाहो पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...