संवाददाता, अप्रैल 6 -- कानपुर के रावतपुर में रामनवमी उत्सव के दौरान शनिवार को पुलिस द्वारा डीजे हटवाने को लेकर हिन्दूवादी संगठन, भाजपा कार्यकर्ता और इलाकाई लोगों का आक्रोश भड़क उठा। रावतपुर थाने में लोगों ने जमकर हंगामा किया। रामलला मंदिर मार्ग को जाम कर धरना-प्रदर्शन किया। भीड़ की पुलिस से झड़प हुई। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। घंटों पुलिस भीड़ को समझाने में जुटी रही। कई समितियों ने यात्रा के बहिष्कार की घोषणा की, हालांकि देर रात एक बजे हंगामा पूरी तरह से थम गया। रामलला मंदिर में रामनवमी के दिन विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। इसकी तैयारी को लेकर रावतपुर, मसवानपुर और आसपास के अन्य इलाकों में समितियां ध्वज पूजन और अन्य सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम करती हैं। इसे लेकर जगह-जगह और चौराहों पर डीजे समेत साउंड सिस्टम लगाए जाते हैं। शनिवा...