सीवान, अप्रैल 6 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र दो जगह रामनवमी के जुलूस निकाले जाएंगे। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि रविवार को रामनवमी का जुलूस दरौंदा मुख्यालय व बगौरा गांव में निकाला जाएगा। दोनों जुलूस में झांकी भी निकाली जाएगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जुलूस के दौरान पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्ति कर दिए गए है। साथ में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे। जुलूस का रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया है। जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...