हजारीबाग, अप्रैल 9 -- हजारीबाग, प्रतनिधि । रामनवमी के पावन अवसर पर ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से कैंप का आयोजन 7 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल तक दो दिवसीय रूप में किया गया। नि:शुल्क फर्स्ट एड मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप महेश सोनी चौक, झंडा चौक के पास संचालित किया गया। इस कैंप में आमजन को प्राथमिक उपचार, टिटनेस इंजेक्शन तथा ज़रूरतमंदों को आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गईं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलेज के स्टाफ एवं छात्रों द्वारा सामाजिक सेवा के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर शंभू कुमार ने कहा कि समाज की सेवा में छात्रों की भागीदारी सराहनीय है और इस प्रकार के कैंप से छात्रों में सेवा भाव का विकास होता है। वहीं कॉलेज के सचिव बिनय कुमार ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था हमेशा समा...