गोपालगंज, अप्रैल 2 -- कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को रामनवमी को लेकर हुई जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक डीएम और एसपी ने अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के दिए निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को रामनवमी को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी अवधेश दीक्षित ने पर्व के अवसर पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाए और ड्रोन कैमरों का उपयोग कर भीड़...