जहानाबाद, अप्रैल 6 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के होरिलगंज मोहल्ला के दरधा नदी किनारे स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में 24 घंटा का अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया। मोहल्ला वासी दीपू कुमार ने बताया कि रामनवमी के शुभ अवसर पर शनिवार से 24 घंटा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है और रविवार को संपन्न हो गया। मोहल्ला वासियों ने बताया कि पूरे मोहल्ला वासियों के सहयोग से अखंड कीर्तन किया जा रहा है। अखंड कीर्तन संपन्न हो जाने के बाद प्रसाद वितरण के रूप में भंडारा का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...