जामताड़ा, अप्रैल 3 -- रामनवमी की तैयारी को लेकर हुई आयोजन समिति की बैठक जामताड़ा,प्रतिनिधि। रामनवमी की तैयारी को लेकर बुधवार को जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत तिलाबाद स्थित हनुमान मंदिर में आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि समिति के सदस्यों ने रामनवमी के अवसर पर पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण , साफ-सफाई, सजावट, एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। कहा कि रामनवमी पर्व की तैयारी को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत अलग अलग रामनवमी अखाड़ा समिती के साथ बैठक आयोजित की जा रही हैं। रामनवमी हिंदू समाज के लिए आस्था और भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने समिति के कार्यों क...