हजारीबाग, अप्रैल 9 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान टीम । हजारीबाग शहर के साथ आसपास के इलाकों में जुलूस और झांकियों ने लोगों को घंटों बांधे रखा। रात में जहां दूर दराज से लोग रामनवमी का जुलूस देखने पहुंचे वहीं जुलूस और झांकियों का कारवां मंगलवार की देर रात तक चलता रहा। इस बीच दिन में तपती दोपहरी में भी युवाओं की टोली उत्साह से झूमते हुए आगे बढ़ती रही। उत्कृष्ट झांकियों की प्रदर्शनी लगातार जारी रहा। झांकियों में कला, संस्कृति, और रचनात्मकता के अद्भुत संगम प्रस्तुत करते रहे। मुख्य मंच से लगातार सभी झांकियों की मॉनिटरिंग होती रही। युवाओं का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। कोई समाज सेवा में जुटा था तो कोई घायलों और चोटिलों की चिकित्सा करा रहा था हजारीबाग की रामनवमी का इतिहास सौ साल से भी पुरानी है यह संस्कृति का प्रदर्शन भी है। शोभा यात्रा के माध्यम स...