पूर्णिया, मार्च 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।रामनवमी एवं ईद को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पर्वों के दौरान विधि- व्यवस्था बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही बीएनएसएस की धारा के तहत अवांछितों को बॉण्ड उाऊन करना शुरू कर दिया गया है। रामनवमी जुलूस एवं ईद की नमाज वाले स्थलों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। साथ ही एहतियात के सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने पर्व- त्योहारें के दौरान अफवाहों से बचने की आमजन से अपील की है। साथ ही बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट पर पैनी नजर रखने के लिए विशेष रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों के सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

ह...