बिहारशरीफ, अप्रैल 5 -- रामनवमी आज, महावीर मंदिरों में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब श्रीराम जन्मोत्सव पर बन रहे कई मंगल शुभ महासंयोग सतरंगी लरियों से सजे मंदिर, घरों में भी ध्वाजारोहण की तैयारी फोटो रामनवमी01 - बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर स्थित हिरण्येश्वर धाम सज-धज कर तैयार। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। चैत्र शुल्क पक्ष नवमी दिन रविवार को रामनवमी है। प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के महावीर मंदिरों को सतरंगी लरियों से सजाया-संवारा गया है। हर जगह महावीरी पताखा लहरा रहा है। घरों में भी विशेष पूजा-अर्चना होगी। ध्वजारोहण किया जाएगा। जय श्रीराम के जयघोष चहुंओर गुंजायमान होगा। ज्योतिष के जानकारी पं. मोहन कुमार दत्त मिश्र बताते हैं कि काफी सालों बाद रविवार को रामनवमी है। साथ ही इस दिन ...