सिमडेगा, अप्रैल 4 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना परिसर में गुरूवार रामनवमी अखाड़ा समिति के पदधारियों के साथ इंस्‍पेक्‍टर ने बैठक की। बैठक में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर दिनेश कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी नवीन कुमार ने रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर विस्‍तार से जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने रामनवमी पर जारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी। इंस्‍पेक्‍टर ने कहा कि रामनवमी जुलूस में केवल धार्मिक गाना बजाएं। समय पर जुलूस निकालें और समय पर समाप्त करें। किसी दूसरे धर्म को आहत न पहुंचे, इसका ख्याल रखें।उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। मौके पर अनुज गुप्ता, अबर साय, नीलम्बर साय, दुर्गेश पासी, सुभास गुप्ता सहित उमामहेश्वरमहावीर मंदिर कुरडेग, श्रीराम जानकी मंदिर गड़ियाजोर, महावीर मंदिर कुटमाकच्छार, कसडेगा एव...