हजारीबाग, अप्रैल 9 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के विभिन्न रामनवमी अखाड़ों ने एक से बढ़कर एक झांकी निकाली। कहीं झांकी में देवता और राक्षसों का अमृत के लिए समुद्र मंथन का दृश्य तो कहीं अत्याचारी रावण का वध करते तीर धनुष लिए भगवान श्रीराम का दृश्य लोगों को खूब आकर्षित किया। श्रीराम अखाड़ा बाराटांड़ ने अपनी जीवंत झांकी में माता सीता का हरण और भगवान श्रीराम का रावण वध प्रसंग को दिखाया था। बजरंग अखाड़ा गया रोड की झांकी में हवा में तैरते बजरंगबली का विराट रूप लोगों को खूब भाया। अंजनी अखाड़ा तिलैया रोड की झांकी में भगवान श्रीकृष्ण और राधा की रासलीला व नृत्य की जीवंत झांकी लोगों का मन मोहा। महावीर मंडल अखाड़ा धनबाद रोड ने छावा फिल्म पर आधारित वीर छत्रपति शिवाजी और संभाजी की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र था। भगवती मंदिर अखाड़ा ने अमृत के लिए समुद्र मंथ...