आरा, अप्रैल 5 -- -शहर से ग्रामीण इलाकों तक हुआ राममय, महावीरी झंडे और पताकों से पटी सड़कें और गलियां -विधि व्यवस्था के लिए शहर से देहात तक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, ड्रोन से होगी निगरानी -25वां साल है आरा में रामनवमी शोभा यात्रा का, इसे लेकर की गई है विशेष तैयारी आरा। निज प्रतिनिधि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को शहर समेत भोजपुर जिले के बिहिया, जगदीशपुर, पीरो, गड़हनी और अन्य जगहों पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी। रामनवमी को लेकर शोभायात्रा से जुड़े सदस्यों और रामभक्तों ने शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सड़क से लेकर बाजार व घर, भगवा, भगवान राम और बजरंगी पताकों से पट चुका है। बैनर-पोस्टर भी लगाये गये हैं। पूरा शहर राममय हो गया है। इस बार आरा में निकलने वाली शोभायात्रा का 25 वर्ष पूरे होने पर इसे ऐतिहासिक रूप देने की कोशिश की...