मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामनवमी को लेकर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी अलर्ट पर हैं। सारी छुट्टियां रद्द कर दी गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले के 525 स्थानों पर स्थाई रूप से मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी तैनात कर दिया है। इनके साथ 2100 पुलिस जवान पुलिस लाइन से तैनात किए गए हैं। सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तैनाती स्थल पर सुबह से ही ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले को 14 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट व एक सीनियर पुलिस अफसर गश्त पर रहेंगे। ग्रामीण एसपी ने बताया कि जिले में 49 जगहों से जुलूस निकलेगा। इसके लिए लाइसेंस जारी किया गया है। सभी जुलूस तय रूट से ही निकलेंगे। इसके अलावा 95 जगहों पर पूज...