रांची, अप्रैल 6 -- रांची, संवाददाता। रामनवमी शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर में सेवा शिविर लगाए गए। इसमें श्री महावीर मंडल महानगर रांची, जन जागरण युवा समिति, रांची सिटी अखबार विक्रेता संघ, भाजपा, राजद, प्रभु श्रीराम सेना, श्री महावीर मंडल मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर, फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी, स्वामी सहजानंद सरस्वती विकास संघ, बरनवाल सेवा ट्रस्ट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्म जागरण समन्वय, हिंदू महापरिवार, केंद्रीय युवा महावीर मंडल, विश्व सनातन महासंघ, श्रीराम वानर सेना, बंगाली युवा मंच चेरिटेबल ट्रस्ट, केशरवानी वैश्य समाज, विवेकानंद कला प्रगति संघ, ब्रह्मर्षि नवयुवक संघ, श्री महावीर मंडल वाल्मीकि समिति, कला संगम महावीर पूजा समिति, लालपुर सेवक संघ, दांति सांस्कृतिक विकास संघ, महादेव फाउंडेशन, श्री महावीर मंडल इमली टोला, इमाम बख्श अखाड़ा...