पौड़ी, सितम्बर 2 -- काशीपुर -रामगर -बुआखाल हाइवे पर मंगलवार को धनगढ़ी नदी में पानी के तेज बहाव के कारण आवाजाही बंद करनी पड़ी। यहां दो पुल भी निर्माणाधीन है, हालांकि अभी तक बन नहीं पाए। रामनगर से आने वाली सुबह की बस सेवा ही धुमाकोट तक आ पाई थी इसके बाद नदी में बारिश की वजह से पानी का बहाव काफी तेज हो गया। रामनगर प्रशासन को धनगढ़ी से हाइवे पर गुजरने वाले सभी तरह के वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा। इसके बाद दोहपर में एक बार फिर पानी का बहाव कम हुआ तो वाहनों को यहां से निकाला गया लेकिन दोपहर बाद फिर नदी में पानी बढ़ने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। एनएच धुमाकोट के ईई जीतेंद्र कुमार ने बताया कि नदी में पानी के बहाव को देखते हुए ही वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। बारिश काफी तेज होने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ भी जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्त...