देहरादून, सितम्बर 22 -- रुड़की। रामनगर स्थित कोर्ट रोड पर सड़क निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों एवं अधिवक्ताओं को इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए सबसे पहले इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में यह कार्य शुरू हुआ है। जल्द ही सभी सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत का काम शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...