वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, हिटी। गंगा में मंगलवार को भले ही दिन में स्थिरता रही, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कहर बना रहा। कैथी का श्मशान घाट डूब गया। जिसके बाद खेतों में दाह संस्कार होने लगा है। वहीं सामनेघाट में पानी सड़क पर आ जाने लग रहे जाम के मद्देनजर गंगा पुल पर चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। आराजीलाइन ब्लॉक का बेटावर प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन लबालब हो गया है। रामनगर मलहिया बस्ती के निचले क्षेत्र में पानी आने से श्मशान घाट डूब गया है। यहां भी दाह संस्कार खेतों में हो रहा है। लोग नाव और चार फीट पानी में होकर अर्थी ले जाने पर विवश हैं। चौबेपुर संवाद के अनुसार गंगा तटीय इलाकों के गांवों गौरा उपरवार, मुरीदपुर, सरसौल, चंद्रावती, ढकवा, कैथी, रजवाड़ी, लक्ष्मीसेनपुर, टेकुरी, धौरहरा, सरैया, पिपरी, शिवदशा समेत करीब दो दर्ज...