रुडकी, नवम्बर 5 -- पावन कार्तिक मास महत्तम कथा का बुधवार को रामनगर स्थित श्रीराम मंदिर में भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर नवकुंडीय हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म-आस्था का परिचय दिया। मंदिर के पुरोहित आचार्य कैलाश चंद शास्त्री ने कहा कि कार्तिक मास कथा के श्रवण से मनुष्य के जीवन में शुभता और कल्याण की प्राप्ति होती है। कथा के पश्चात संपन्न हुए नवकुंडीय यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित कर लोक-कल्याण की कामना की। सभा सचिव धर्मपाल लखानी ने कहा कि एक माह तक चले इस धार्मिक आयोजन ने समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश दिया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि कथा से प्राप्त प्रेम और स्नेह को जीवनभर बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...