गंगापार, जुलाई 17 -- जंगली जलेबी का पेड़ गिरने से दुकान क्षतिग्रस्त हो गई और रास्ता बाधित हो गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को किसी तरह हटाया गया तब जाकर रास्ता साफ हो सका। मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर मां शीतला धाम के प्रांगण में बुधवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश में जंगली जलेबी का पेड़ उखड़कर एक दुकान और एक मकान पर गिर गया। जिससे अफरातफरी मच गई। पेड़ गिरने से एक जनरल स्टोर की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और रामनगर बिसहिजन मार्ग अवरुद्ध हो गया। गुरुवार को किसी तरह क्रेन मंगाकर गिरे पेड़ को हटाया गया तब रास्ता साफ हो पाया। पेड़ गिरने से जहां जनरल स्टोर के मालिक का लाखों नुकसान हुआ वहीं मकान के मालिक को भी हजारों की चपत लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...